मुंबई, संजय दत्त हालिया रिलीज फिल्म कलंक में नजर आए थे जो कि बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी थी। हालांकि, फिल्म में संजय का कुछ देर का ही अपियरेंस था जिसे दर्शकों ने पसंद किया था। अब संजय अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म प्रस्थानम का टीजर फैंस के साथ अपने बर्थडे के दिन यानी 29 जुलाई को शेयर करेंगे। यह टीजर लॉन्च मुंबई के एक मल्टीप्लेक्स में होगा जिसके बाद केक कटिंग सेरिमनी होगी। सूत्र के मुताबिक, संजय अपने बर्थडे को ज्यादा ग्रैंड बनाने के बजाए फैंस के बीच सेलिब्रेट करना चाहते हैं। चूंकि प्रस्थानम का टीजर तैयार है, ऐसे में संजय ने तय किया कि वह बर्थडे पर इसे रिलीज करेंगे। सूत्र ने बताया कि संजय की पत्नी मान्यता को मालूम है कि एक्टर को अपने खास लोगों के बीच ही बर्थडे मनाना पसंद है। यही वजह है कि वह फैमिली और करीबी लोगों के लिए डिनर होस्ट कर रही हैं। बात करें प्रस्थानम की तो यह 2010 में इसी नाम से आई तेलुगू हिट का हिंदी रीमेक है। फिल्म में मनीषा कोइराला, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, अली फजल, अमायरा दस्तूर और सत्यजीत दुबे अहम किरदारों में हैं।