करनाल, हरियाणा के करनाल जिले में भगवान भोलेनाथ की सवारी नंदी की मूर्ति को दूध पिलाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस अंधविश्वास भगवान का चमत्कार कह कर आस पास की कॉलोनियों से लोग देखने के लिए पहुंच रहे हैं। ज्योति नगर गली नंबर एक स्थित हनुमान मंदिर पर भक्तों का तांता लगा हुआ है। लोगों की मानें तो दूध का चम्मच नंदी भगवान की मूर्ति के आगे करने पर देखते ही देखते चम्मच से दूध गायब हो जा रहा है।
जैसे ही लोगों को इस बारे में पता चला वे भी चम्मच में दूध लेकर मंदिर पहुंच गए और नंदी बैल को दूध पिलाने के लिए अपनी बारी का इंतजार करने लगे। वहीं, मंदिर की पुजारिन के अनुसार उसे सपना आया था कि सवेरे उसने पूजा की और कहा “बाबा मेरा बेटा विदेश जानो चाहो, कुछ कीजिए।” इसके बाद वह अपने कामकाज में लग गई। पुजारिन को उसकी पड़ोसन ने आकर बताया कि नंदी महाराज को पानी पिलाया, उसके बाद उसने कपड़े से पोछा तो कपड़ा गिला नहीं हुआ। जिसके बाद एक किलो दूध नंदी महाराज ने पीया, फिर धीरे-धीरे लोगों का आना शुरू हो गया। उन्होंने इसे भगवान का चमत्कार बताते हुए इसे भगवान की कृपा बताई। इधर, अपने चम्मच से दूध पिला रहे लोगों को भरोसा है कि नंदी भगवान यह दूध पी रहे हैं। लोगों की मानें तो नंदी बैल की ये मूर्ति 20 साल पुरानी है। बता दें कि इससे पहले भी इस तरह नंदी के दूध पीने की बाते सामने आती रही है।