सौंसर में नगरपालिका और न ही विभाग को पता सड़क कब और कैसे बन गई

सौंसर,इन दिनों नगर पालिका परिषद चर्चा में है। बीते दिनों पार्षद सभापति के हुए विवाद अभी ठंडे भी ही नहीं हुए थे की शुक्रवार को पुन: वार्ड में बनाई गई एक सड़क का मामला प्रकाश में आ गया। वार्ड क्रमांक 10 में सड़क बन गई परंतु इसकी जानकारी ना तो नगरपालिका के सीएमओ को है और ना ही इंजीनियर को और ना ही विभाग के किसी प्रमुख व्यक्ति को फिर भी यह सड़क बन गई।
नगर पालिका परिषद में जब इस सड़क के निर्माण को लेकर संवाददाता के द्वारा पूछताछ की गई तो यहां पर पदस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को इस सड़क के बारे में किसी प्रकार का जानकारी नहीं थी। हालांकि इस सड़क को लेकर शनिवार को सड़क पर फैली गंदगी को लेकर नगर पालिका में शिकायत भी की गई है।
नगर के वार्डो के अंतर्गत रोड निर्माण कार्य को लेकर इन दिनों अनियमितता और भर्राशाही नजर आ रही है। वार्डो में आने वाले रोड जो कि बारिश के दिनों में गड्ढे नुमा दिखाई दे रहे हैं, तो वहीं नगर के आंतरिक एवं वार्डो के सड़कों की पोल खुल रही है, जिससे लोगों को इन दिनों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सड़क पर जमें पानी से बना तालाब
ऐसा ही एक वाकया नगर के वार्ड क्रमांक 10 कडू कॉलोनी में देखने को मिला है। कडू कॉलोनी के इस रिहायशी इलाके में नगर पालिका से बिना वर्क ऑर्डर के एक अज्ञात ठेकेदार के द्वारा दो सप्ताह पूर्व घरों के सामने सड़क निर्माण का कार्य किया गया। जोकि वार्ड वासियों एवं नगर वासियों का कहना कि घरों के सामने सड़क तो बनवाई गई, परंतु बिना गुणवत्ता के साथ और सड़क के एक और पानी निकासी के लिए नालियां नहीं बनाई गई है। वार्ड वासियों का कहना है कि वार्ड में सड़क तो बनवाई परंतु ढलान नहीं होने की वजह से पानी घरों के सामने अब तालाब के रूप में बन चुका है। बिना मापदण्ड और बिना किसी गुणवत्ता से कार्य होकर, पानी निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं बनाने के कारण बारिश का पानी सड़क पर जमा होने की वजह से आवागमन भी नहीं हो पा रहा है, तो सड़क निर्माण करने का क्या मतलब रह गया है।
वर्कआर्डर नहीं तो रोड निर्माण हेतु कहां से आयी सामग्री
गौरतलब है कि नगर में नगरीय निकाय के बिना किसी वर्क ऑर्डर के वार्डों में सड़क निर्माण के कार्य कैसे हो रहे हैं, नागरिकों से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 10 के इस सड़क निर्माण को लेकर कोई वर्क आर्डर नहीं है, तो सड़क का निर्माण कैसे किया गया। नगरीय निकाय का वर्क ऑर्डर भी नहीं, तो राशि कैसे प्राप्त होगी, तो सड़क निर्माण हेतु सीमेंट, लोहा, गिट्टी, रेती आदि निर्माण सामग्री के साथ मशीनरी एवं मजदूर वर्ग से कार्य कैसा किया गया, यह भी विचारणीय प्रश्न है। प्रश्न यह है कि कालोंनी में किस अज्ञात ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण को लेकर कार्य हुआ और यदि सड़क निर्माण का कार्य भी गया तो नगर पालिका से ना कोई वर्क ऑर्डर ना कोई राशि मिली तो ऐसे में गिट्टी, सीमेंट, रेती, लोहा आदि निर्माण सामग्री एवं जरूरी संसाधन किस निर्माण कार्य से उठाकर उपलब्ध हुई। ज्ञात हो कि वार्ड में अनेकों जगह पर इसी तरह के अनियमितता तरीके से कार्य हो रहे हैं।
इनका कहना
विनोद प्रजापति
सीएमओ, सौंसर
वार्ड क्रमांक 10 के कडू कॉलोनी में सड़क निर्माण कार्य को लेकर बताया जा रहा है, परंतु यह मेरे संज्ञान में नहीं है। इस संबंध में किसी भी ठेकेदार को कोई वर्क ऑर्डर नहीं दिया गया है। नहीं ऐसी कोई बात मौखिक या लिखित रूप से हुई है। यदि नगर के वार्डो में इस तरह के कोई कार्य हो रहे हैं, तो निश्चित रूप से जांच कराई जाएगी। साथ ही निर्माण कार्य को लेकर रेती, गिट्टी, लोहा, सीमेंट आदि जरूरी संसाधन कहां से मिल रहे हैं, इसकी भी जानकारी ली जाएगी। साथ ही संबंधित पर नियमानुसार उचित कार्यवाही होगी।
वर्षा साहू
उपयंत्री, नगर पालिका सौंसर।
वार्ड 10 के कडू कालोनी में रोड निर्माण कार्य को लेकर किसी भी ठेकेदार को मेरे द्वारा न ही कोई वर्क ऑर्डर और ना ही कोई लेआउट मेरे द्वारा दिया गया। फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
वार्डवासियो ने सड़क समस्या पर सीएमओ से की शिकायत
वार्ड क्रमांक 10 कडू कॉलोनी के निवासियों के द्वारा निर्माण हुए सड़क पर जमा पानी अब तालाब में रूप में बन जाने पर आवागमन में आ रही परेशानियों को लेकर शिकायत की। चंद्रकांत कुरहाड़े, प्रभाकर अढाऊ, अभिनव राठौर, अशोक पांडे, अनिल सूर्यवंशी, मनोहर रंगारे, मनोहर कवराइत, आशीष सूर्यवंशी ने तालाब बनी सड़क को फिर सड़क में परिवर्तित करने कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *