नई दिल्ली, पूर्व वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने ऊर्जा सचिव का पदभार संभाला है। वित्त मंत्रालय में सबसे वरिष्ठ अधिकारी का ऊर्जा मंत्रालय स्थानांतरण कर दिया गया था। इसके बाद कहा कि उन्होंने वीआरएस के लिए आवेदन दे रखा है। पदभार संभालने के बाद गर्ग ने कहा कि उनके स्थानांतरण और वीआरएस प्रस्ताव का लेना-देना नहीं है, क्योंकि उन्होंने इसके बारे में पीएमओ से 18 जुलाई को ही चर्चा की थी। गर्ग ने गुरुवार को एक ट्वीट किया था कि उन्होंने आर्थिक मामलों के विभाग की जिम्मेदारी सौंप दी है। मुझे वित्त मंत्रालय में काफी कुछ सीखने को मिला। शुक्रवार को ऊर्जा मंत्रालय में पदभार संभालूंगा। जब उनसे पूछा गया कि क्या उनका वीआरएस मंजूर हो गया, तो उन्होंने कहा कि यह एक प्रक्रिया है और इसमें वक्त लगता है। मालूम हो कि बुधवार को आश्चर्यजनक तरीके से एक आदेश जारी कर उन्हें ऊर्जा सचिव बना दिया गया। आर्थिक मामलों के सचिव के रूप में वह राजकोषीय नीति और आरबीआई संबंधी मामलों के प्रभारी थे। केंद्रीय बजट तैयार करने में भी उनकी अहम भूमिका रही। राजस्थान कैडर के 1983 बैच के आईएएस अधिकारी गर्ग 2014 में विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक बनने के बाद चर्चा में आए थे।