पीलीभीत,उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, हादसे में एक बच्चा घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक, पीलीभीत-बरेली हाइवे पर कार और बस की टक्कर की वजह से यह हादसा हुआ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे को लेकर दुख जताया है और जिला मजिस्ट्रेट को घायल बच्चे के समुचित इलाज का निर्देश दिया है। जहानाबाद के पुलिस इंस्पेक्टर कमल सिंह ने बताया कि परिवार पुण्यगिरि मंदिर में पूजा के बाद अलीगढ़ से घर लौट रहा था। इसी दौरान उत्तराखंड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की एक बस लालौरी खेड़ा पुलिस चौकी के पास कार से टकरा गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दो बच्चों समेत परिवार के 5 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इनमें पुनीत, राजीव, हीरू, पल्लवी, सावित्री और दो बच्चे शामिल थे। हादसे में एक अन्य बच्चा घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।