अहमदाबाद, दुष्कर्म केस में जेल में बंद आसाराम, गुरमीत रामरहीम और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के भाजपा सदस्यता वाले कार्ड सोशल मीडया पर वायरल होते ही हड़कम्प मच गया है. अहमदाबाद शहर भाजपा के महासचिव ने गुलाम फरीद शेख नामक शख्स के खिलाफ क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज करवाई है.
दरअसल गुजरात समेत देशभर में भाजपा का सदस्यता अभियान चल रहा है. अभियान के तहत व्यवसाय, साहियत्, संगीत और फिल्म समेत अलग अलग क्षेत्र के लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं. लेकिन आसाराम, गुरमीत रामरहीम और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के भाजपा में शामिल की खबर वायरल होते ही हड़कम्प मच गया है. आसाराम, गुरमीत रामरहीम और पाकिस्तानी पीएम इमरान खान भाजपा के सदस्य होने के ई-कार्ड बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किए गए हैं. जिसके सामने आते ही अहमदाबाद शहर भाजपा के महासचिव ने गुलाम फरीद शेख नामक शख्स के खिलाफ साइबर क्राइम में एफआईआर दर्ज करवाई है. जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है.