नई दिल्ली, लोकसभा में गुरुवार को समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने सदन की अध्यक्षता कर रहीं बीजेपी सांसद रमा देवी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। आजम खान की टिप्पणी के बाद संसद में जमकर हंगामा हुआ, जिसके बाद अब रमा देवी ने आजम खान से माफी की मांग की है। सपा सांसद आजम की टिप्पणी पर रमा देवी ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आजम खान ने कभी महिलाओं की इज्जत नहीं की, हमें पता है उन्होंने जया प्रदा को लेकर क्या कहा था। उनको लोकसभा में रहने का कोई हक नहीं है। मैं स्पीकर से उनको बाहर करने की मांग करूंगी। आजम को माफी मांगनी चाहिए। दरअसल लोकसभा में तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी से रामपुर सांसद आजम खान की एक टिप्पणी पर बवाल मच गया। जिस वक्त आजम खान बोल रहे थे तब स्पीकर की कुर्सी पर बीजेपी सांसद रमा देवी बैठी हुई थीं। आजम ने लोकसभा आसन पर बैठीं भाजपा सांसद रमा देवी को लेकर टिप्पणी की थी। जिस पर सत्ता पक्ष के लोगों ने विरोध जताया। जिसके बाद रमा देवी ने आजम के शब्दों को संसद की कार्यवाही से हटाने का आदेश दिया। वहीं जब मामले ने तूल पकड़ा तो आजम ने कहा कि अगर उन्होंने कुछ भी ऐसा बोला हो जो सदन की कार्यवाही के लिए गलत हो तो वह इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं। इसके बाद आजम सदन छोड़कर चले गए।