नवी मुंबई, शुक्रवार दोपहर मध्य रेलवे के हार्बर मार्ग पर पनवेल-सीएसटी लोकल पर मानखुर्द स्टेशन के पास किसी अज्ञात द्वारा पत्थर फेंकने से लोकल का मोटरमैन घायल हो गया. उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस प्रकरण में वाशी रेल पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है. घटना दोपहर 12 बजे की है जब पनवेल से सीएसएमटी के लिए निकली लोकल ट्रेन वाशी स्टेशन से निकलने के बाद मानखुर्द स्टेशन पहुँचने वाली थी. तभी किसी ने ट्रेन पर पत्थर फेंका जो मोटरमैन को जा लगा और वह घायल हो गया.