अहमदाबाद, “भुज द प्राइड ऑफ इंडिया” फिल्म की शूटिंग के लिए बोलीवुड के अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री सोनाक्षी सिंहा कच्छ जिले के काठडा गांव पहुंच गए हैं. 1971 भारत और पाकिस्तान की लड़ाई चल रही थी और दोनों देशों की सीमाओं लगातार बमबारी हो रही थी. इसी दौरान गुजरात के भुज में भी पाकिस्तानी एयरफोर्स ने बमबारी की. लगातार 18 बम मारे, जिसकी वजह से भुज में इंडियन एयरफोर्स की हवाई पट्टी पूरी तरह से तबाह हो गई. अब इंडियन एयरफोर्स इस पट्टी से हमला करने की स्थिति में नहीं थी. हालात ऐसे बन गए थे कि अगर भारत अगले दो दिन में भुज एयरपोर्ट से हमला नहीं कर पाता, तो पाकिस्तान कच्छ को बर्बाद कर देता. ऐसी स्थिति में कच्छ की 300 महिलाएं सामने आईं. उन्होंने दिन रात मेहनत की और 71 घंटों के अंदर हवाई पट्टी को नए सिरे से बना दिया. इसके बाद भारत जवाबी हमला करने की स्थिति में आ गया और जंग का नतीजा ये हुआ कि पाकिस्तान दो हिस्सों में टूट गया और नया देश बना बांग्लादेश. इस घटना पर “भुज द प्राइड ऑफ इंडिया” बनाई जा रही है. भूषणकुमार की टी सिरीज द्वारा बनाई जाने वाली इस फिल्म के कुछ हिस्सों का शूटिंग कच्छ जिले की मांडवी तहसील के काठडा गांव में होना है. भुज एयरबेज का पूरा सेट काठडा गांव में तैयार किया गया है. अजय देवगन और सोनाक्षी सिंहा चार्टर प्लेन में आज मांडवी पहुंचे. जहां से काठडा गांव पहुंचे अजय देवगन ने सोनल माता के मंदिर में दर्शन किया. आगामी 14 अगस्त से फिल्म की शूटिंग शुरू होगी और इसमें अभिनय करनेवाले कलाकार मांडवी के निजी रिसोर्ट में ठहरेंगे.