बिलासपुर, पंजाब से एक बैंक मैनेजर को ब्लैकमेलिंग कर 7 लाख 10 हजार नकद लेकर फरार होने वाले गिरोह को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बैंक मैनेजर को बलात्कार व छेड़छाड़ के मामले में फंसाने की धमकी दी थी। आरोपियों में एक महिला और दो पुरूष शामिल हैं। जिनके पास से नकदी समेत करीब 3 लाख के जेवरात बरामद किए गए हैं। बताया जाता है कि गिरोह के सदस्य बड़े अधिकारियों को अपना निशाना बनाते थे। सिविल लाइन पुलिस ने पंजाब पुलिस को आरोपियों के संबंध में जानकारी दे दी है। सिविल लाइन थाना प्रभारी कलीम खान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के दिशा निर्देश में शहर में बाहर से आये फेरी करने वाले एवं बाहरी व्यवसायी की पतासाजी हेतु सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में पतासाजी कर संदेही लोगों की तस्दकी कर संदेही लोगों के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था। इसी बीच सिविल लाईन की अलग अलग टीमों के द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में तस्दीकी की जा रही थी। इस बीच सिविल लाईन को मुखबिर से सूचना मिली कि पंजाब से आये तीन लोग जिसमें एक महिला दो पुरूष है जो कि अग्रसेन चौक के पास देखे गये हैं एवं जेवर बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मुखबिर के द्वारा बताये गये हुलिये के आधार पर घेराबंदी कर तीनों लोगों को पकड़ा गया जिन्हें थाना लाया गया प्रारंभिक पूछताद में गोलमोल जवाब देकर अपने बिलासपुर आने के संबंध में सही जानकारी नहीं दे रहे थे। जिस पर संदेह होने पर उनके घर का पता ठिकाना के बारे में पूछताछ की गई इस बीच थाना प्रभारी कलीम खान ने थाना रामा मण्डी जिला जालंधर पंजाब पुलिस से सूचना प्राप्त कि रामामण्डी थाने में प्रार्थी सुशाल वर्मा बैंक मैनेजर पंजाब एण्ड सिंध बैंक रामामण्डी तल्लम रोड जालंधर के द्वारा थाना में अपराध क्रं.156/19 धारा 386, 342, 506, 332, 120 बी भादवि का अपराध प्रियारानी, गंगा, सलौनी वगैरह के विरूद्ध पंजीबद्ध किया गया है। इन लोगों के द्वारा एक राय होकर सुनियोजित तरीके से बैंक मैनेजर सुशील वर्मा से लोन लेने के बहाने एक लडक़ी को भेजा गया जहां लडक़ी के द्वारा इसे प्रोप्रटी के एवज में लोन लेने के लिए आवेदन किया। लोन के बहाने बैंक मैनेजर से उसने फोन से बातचीत करना शुरू कर दिया एवं उसे बहला फुसलाकर अपनी ओर कर लिया इस बीच जब बैंक मैनेजर प्रापर्टी की निरीक्षण के लिए आया तब लडक़ी ने बहला फुसलाकर उसे कमरे लेकर गई इस बीच 07-08 लोग सुनियोजित योजना के तहत वहां पहुंचकर उन दोनों की फोटो खिचने लगे एवं उससे पैसे की डिमाण्ड करने लगे पैसे न देने पर उसे बलात्कार एवं छेड़छाड़ के झूठे पं्रकरण में फंसाने की धमकी देने लगे। बैंक मैनेजर उनकी बातों से भयभीत हो गया और उसने 7 लाख 10 हजार रू.नकद दे दिया। जिस पर बाद में थाना रामामण्डी जिला जालंधर पंजाब में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
उक्त जानकारी प्राप्त होने पर सिविल लाईन टीम के द्वारा अभिरक्षा में लाये गये तीनों लोगों से पृथक-पृथक पूछताछ की गई जिन्होंने अपना नाम पता पूछने पर प्रियारानी वाधवन, अशोक कुमार, अश्वनी कुमार बताया गया उक्त नाम से थाना प्रभारी रामामण्डी द्वारा दी गई सूचना की पुष्टी होना पाया गया जिन्हें मय स्टाफ के साथ लेकर थाना आई रामामण्डी में हुए घटना के संबंध में पूछताछ की जो पंजाब एण्ड सिंध बैंक के मैनेजर सुशाल वर्मा के द्वारा लोन की राशि नहीं देने पर उसे मकान में बुलाकर डराधमका कर गंगा एवं सलौनी के साथ मिलकर 7 लाख 10 हजार रू. हासिल करना जिसमें से 2 लाख 60 हजार रू.अपने हिस्से में मिलना बताई।
आरोपी जो बाबी लॉज बस स्टैंड के पास ठहरे हैं जिनक पास से सोने के जेवर प्रियारानी से, अश्वनी से 20000/रू. एवं अशोक कुमार से नकद 4600/- रू. एवं चांदी का कड़ा, ब्रेसलेट वजह सबूत में जब्त किया गया है। जुमला समान की कीमत 2 लाख 33 हजार 600 सौ रू. की है। आरापीगण का उक्त कृत्य थाना रामामण्डी क्षेत्र में अपराध घटित करने के बाद बिलासपुर अपने परिचित के पास घुमने आना एवं जेवर बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाश करने के दौरान पकड़ा गया है।
पूरी कार्रवाई में नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन एस एस पैकरा के निर्देशन में उपनिरीक्षक ईशा ओगे, उपनिरीक्षक इब्राहिम कुरैशी प्र.आर.अशोक कश्यप, आर गोविंद शर्मा, जय साहू, संजीव जांगड, तदवीर पोर्ते और महिला आरक्षक मालती, शारदा भगत, सुरेखा कुर्रे का सक्रिय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी
श्रीमती प्रियारानी वाधवान पति समीर वाधवान उम्र 26 वर्ष पता वार्ड नं.8 मोहल्ला सरियत अलावनपुर जालंधर पंजाब। अश्वनी कुमार पिता स्व.तरसेन लाल उम्र 40 वर्ष म.नं.135/ए गली नं.05 बलदेव नगर जालंधर थाना रामामण्डी जिला जांधर पंजाब। अशोक कुमार पिता साधुबक उम्र 60 वर्ष पता संतोकपुरा थाना नं.06 जालंधर पंजाब।