पीलीभीत टाईगर रिजर्व की दियोरिया रेंज में गाँव वालों ने डंडे से पीट-पीटकर बाघिन को मार डाला

पीलीभीत, उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों में काफी गुस्सा है। इस गांव के लोग डंडों से बुजुर्ग बाघिन को पीटते नजर आ रहे है। बाघिन हिम्मत करके उठी, जिसके बाद यह ग्रामीण दूर भाग गये, लेकिन उसे काफी चोट आयी थी, जिसके बाद शुक्रवार सुबह उसने दम तोड दिया। बाघिन की इस तरह हुई हत्या से टाइगर रिजर्व प्रशासन पर सवाल उठाये जा रहे है। वीडियो में कुछ वर्दी धारी भी दिखाई दे रहे हैं। गौरतलब है कि गुरुवार को पीलीभीत टाईगर रिजर्व की दियोरिया रेंज के पास मटेना कालोनी में मानव वन्य जीव संघर्ष हुआ था। बाघिन ने 9 ग्रामीणो पर हमला कर घायल कर दिया था। जिसके बाद ग्रामीणो ने इकट्ठा होकर उसे लाठी-डंडो से बूरी तरह पीटा। जिसके बाद घायल बाघिन गांव के पास ही जंगल में एक जगह बैठ गई और उठ नही पा रही थी। मौके पर पहुचे पीलीभीत टाईगर रिजर्व के अधिकारी ने उसका इलाज भी नही कराया। बाघिन रात भर दर्द से कराहती रही और तडप-तडप कर शुक्रवार सुबह जान दे दी। फिलहाल टाईगर रिजर्व की टीम शव का पीएम करायेगी और मामले में आरोपी ग्रामीणो के खिलाफ कार्यवाही करेगी। वही जिलाधिकारी ने आरोपी ग्रामीणो के खिलाफ वन विभाग को कानूनी कार्यवाही करने के आदेश दिये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *