नवनियुक्त राज्यपाल अनुसुइया उइके कल रायपुर आएंगी

रायपुर, छत्तीसगढ़ की नव मनोनीत राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके कल 27 जुलाई को शाम 5ः25 बजे नई दिल्ली से इंडिगो के नियमित विमान से प्रस्थान कर शाम 7ः15 बजे स्वामी विवेकानन्द विमानतल आएंगी। इसके बाद वे विमानतल से प्रस्थान कर राज्य अतिथि गृह ‘पहुना’ पहुंचेगी।
सुश्री उइके 29 जुलाई 2019 को सुबह करीब 9ः00 बजे शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक पहुंचकर श्रद्धांजलि देंगी। इसके बाद माना विमानतल रोड स्थित राजीव स्मृति वन के शहीद वाटिका पहुंचकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगी। नव मनोनीत राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके 29 जुलाई को शाम 4ः00 बजे राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित समारोह में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के पद की शपथ लेंगी। राज्यपाल को बिलासपुर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पी. आर. रामचन्द्र मेनन शपथ दिलाएंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष, नेताप्रतिपक्ष सहित मंत्रिमण्डल के सभी सदस्य, विधायकगण, आमंत्रित गणमान्य नागरिक और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *