विधानसभा अध्यक्ष ने कर्नाटक में कांग्रेस के दो और एक निर्दलीय विधायक को अयोग्य घोषित किया

बेंगलुरु, कर्नाटक की एचडी कुमारस्वामी सरकार से समर्थन वापस लेने वाले तीन विधायकों को विधानसभा के स्पीकर केआर रमेश कुमार ने अयोग्य घोषित कर दिया। इनमें निर्दलीय विधायक आर शंकर भी शामिल है। कांग्रेस के दो विधायकों को अयोग्य घोषित किया गया है।
कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के 15 बागी विधायकों की किस्मत पर फैसले को लेकर चल रहे संदेह के बीच स्पीकर आर। रमेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। यदि अध्यक्ष इस्तीफा स्वीकार नहीं करते हैं तो विधायक विधानसभा के सदस्य बने रहेंगे और सदन की ताकत 225 रहेगी, जिसमें एक नामित सदस्य भी शामिल होगा। ऐसी स्थिति में बहुमत का आंकड़ा 113 होगा। निर्दलीय विधायक के अयोग्य होने से स्थिति में बदलाव नहीं होता है।
इससे पहले बीजेपी प्रवक्ता जी मधुसूदन ने संकेत दिया था कि वर्तमान में पार्टी के पास 105 सदस्य हैं और हम अल्प मत सरकार बनाने के इच्छुक नहीं हैं। भाजपा के राज्य प्रवक्ता जी मधुसूदन ने कहा, ‘अगर विधानसभा अध्यक्ष बागी विधायकों के इस्तीफे को स्वीकार करने या खारिज करने में ज्यादा समय लेते हैं तो राज्यपाल (वजुभाई वाला) राज्य में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश कर सकते हैं, क्योंकि इस तरह की स्थिति में हम सरकार बनाने के लिए दावा करना पसंद नहीं करेंगे।’
इससे पहले भाजपा प्रवक्ता जी मधुसूदन ने संकेत दिया था कि वर्तमान में पार्टी के पास 105 सदस्य हैं और हम अल्पमत वाली सरकार बनाने के इच्छुक नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा बागी विधायकों का इस्तीफा स्वीकार करने में देरी की स्थिति में राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *