मुंबई, हाल ही में रिलीज हुई एक्टर रितिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स का भी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। इसके बाद अब कुछ दिनों से ऐसी खबर सामने आ रही थी कि अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ का रीमेक बनाया जा रहा है और इसमें रितिक लीड रोल में होगें। बीतें दिनों ऐसी खबर भी आई थी कि रितिक के साथ इस फिल्म में कटरीना कैफ लीड रोल में होंगी। हालांकि हाल में दिए एक इंटरव्यू में रितिक ने इन खबरों को खंडन करते हुए कहा है कि वह अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े फैन हैं और जब भी मौका मिलेगा तो उनका निभाया हुआ किरदार जरूर करेंगे। रितिक ने यह भी बताया कि जब वह अगली फिल्म साइन करेंगे तो जरूर इसकी जानकारी देंगे। बता दें कि, क्योंकि लंबे समय से रितिक की कोई फिल्म न आने और किसी अन्य फिल्म में भी काम नहीं करने की वजह से रितिक की ‘सुपर 30’ का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था। ‘सुपर 30’ में रितिक के साथ मृणाल ठाकुर, अमित साध, पंकज त्रिपाठी, आदित्य श्रीवास्तव और नंदीश संधु जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। बिहार के बाद इस फिल्म हाल में राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री किया गया है।
रितिक रोशन ने ‘सत्ते पे सत्ता’ के रीमेक से किया इनकार
