भोपाल,लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कटनी जिले के कटनी-मैहर मार्ग पर निर्माणाधीन उच्च-स्तरीय पुल के कांक्रीट स्लेब के क्षतिग्रस्त होने पर विभाग के 4 अधिकारियों को निलंबित किया है। इनमें प्रभारी कार्यपालन यंत्री सेतु संभाग, जबलपुर दिनेश कौरव, अनुविभागीय अधिकारी योगेश वत्सल, उप यंत्री जेड.ए. दुर्रानी और उप यंत्री राजेश खरे हैं। उच्च-स्तरीय पुल के क्षतिग्रस्त होने की प्रारंभिक जाँच में ये अधिकारी दोषी पाये गये हैं।
एजेंसी ब्लेक-लिस्टेड
लोक निर्माण मंत्री वर्मा के निर्देश पर कटनी-मैहर मार्ग पर निर्माणाधीन उच्च-स्तरीय पुल से जुड़ी एजेंसी मेसर्स रामसज्जन शुक्ला की लापरवाही भी सामने आई है। उक्त निर्माण एजेंसी को भी ब्लेक-लिस्टेड किया गया है। मंत्री वर्मा ने घटना की विस्तृत जाँच किये जाने के निर्देश प्रमुख अभियंता लोक निर्माण आर.के. मेहरा को दिये हैं।