पुलिस को देख गांजे से भरा वाहन छोडक़र भागे आरोपी

बिलासपुर, कोटा थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली हैं। पुलिस ने एक कार से तकरीबन 2 क्विंटल गांजा के साथ गाड़ी जब्त की है। जब्त की गयी गांजे की कीमत लगभग 60 लाख रूपये बताई जा रही है. वहीं कार में सवार दो गांजा तस्कर मौके से भागने में कामयाब हो गए। एसडीओपी कोटा अभिषेक सिंह के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई। गांजा तस्कर जिस वाहन को लेकर आए थे वो ओडि़सा पासिंग की गाड़ी है. कोटा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि पटैता बेरियाल के आगे शिवतराई रोड में गांजे से भरी गाड़ी खड़ी है जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। गांजे को ओडि़सा से पेंड्रा के रास्ते मध्यप्रदेश ले जाने की संभावना जताई जा रही है। वहीं पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। इस मामले में कोटा एसडीओपी अभिषेक सिंह ने बताया कि आज सुबह मुखबिर की सूचना मिली थी। भारी मात्रा में गांजा ओडि़सा से आ रहा है हम लोग पटैता बेरियाल पास पुलिस की टीम के साथ इंतजार कर रहे थे तभी बेरियाल के आगे गाड़ी आती दिखाई दी, जिसका नंबर क्रमांक ओआर10 एच 1060 बोलेरो थी, आरोपी हमे देख कर गाड़ी को छोडक़र जंगल की ओर भाग गए। आरोपियों को जंगल में खोजबीन की गई पर उनका पता नही चल सका है। आरोपियों की पता तलाश जारी है गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी में 2 क्विंटल गांजा के आस पास रखा हुआ था। गाड़ी नंबर से गाड़ी मालिक व आरोपी तक पहुंच सकते हैं। गाँजे की कीमत 60 लाख रुपये के आसपास आंकी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *