अशोकनगर में शव ले जाने के लिए दी गई कचरे की ट्राली

अशोकनगर, अशोकनगर जिला अस्पताल का शव वाहन 15 जुलाई से खराब पड़ा है। इसे ठीक कराने में अस्पताल प्रबंधन की दिलचस्पी नहीं है। इसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है। मंगलवार को पठार मोहल्ला निवासी पूजा पत्नी नरेन्द्र ओझा की मौत के बाद परिजनों ने शव वाहन के लिए फोन लगाया तो मौके पर नगर पालिका की कचरा भरने वाली ट्रैक्टर-ट्रॉली पहुंच गई। परिजन इस ट्रॉली में ही शव रखकर पीएम के लिए जिला अस्पताल ला रहे थे लेकिन ओवरब्रिज पर पहिए की बेयरिंग टूटने से यह वहीं धरा रह गया। इस घटना पर सीएम कमलनाथ ने नाराजगी जताते हुए ट्वीट किया है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है।
इसके बाद ड्राइवर ने फोन लगाया तो नगर पालिका का डंपर वहां आ गया। ओवरब्रिज पर ही शव को ट्रैक्टर ट्रॉली से निकालकर डंपर में चढ़ाया गया, तब यह पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंच सका। पीएम होने के बाद शव को किराए के वाहन से ले जाना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *