यूपी में कई स्थानों पर गिरी आकाशीय बिजली, 33 की मौत, कई झुलसे

लखनऊ, उप्र में रविवार शाम को तेज आंधी बारिश आने के दौरान अलग-अलग जिलों में 33 लोगों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। कानपुर शहर के घाटमपुर क्षेत्र और फतेहपुर में 7-7 और झांसी में 5 लोगों की जान चली गई। इसके अलावा कुशीनगर व अम्बेडकरनगर में सर्पदंश से एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी। कानपुर देहात में एक किशोरी की मौत हो गई, जबकि धान की रोपाई कर रहीं चार युवतियां झुलस गयीं। कानपुर शहर के घाटमपुर तहसील क्षेत्र में रविवार दोपहर बाद बारिश के साथ बिजली गिरी जिसकी चपेट में आकर चार महिलाओं और तीन पुरुषों की मौत हो गई। छह लोग गंभीर रूप से झुलस गये।
उधर, कानपुर देहात के गजनेर में बिजली गिरने से 15 साल की किशोरी की मौत हो गई। जबकि धान की रोपाई कर रहीं चार महिलाएं झुलस गईं। बुंदेलखंड के हमीरपुर में दोपहर तीन बजे बारिश के साथ बिजली गिरने से खेतों में काम कर रहे तीन किसानों की जान चली गई। जबकि 16 मवेशी भी चपेट में आकर मर गए। जालौन में बिजली गिरने से दो किसान, एक मजदूर व एक महिला सहित सात लोगों की मौत हो गई। चित्रकूट के राजापुर व पहाड़ी क्षेत्र में देर शाम बारिश के बाद बिजली गिरने से सुरवल गांव में आठ साल के बच्चे की मौत हो गई। बांदा में मरका थाना क्षेत्र में बिजली की चपेट में आकर किसान की मौत हो गई। फतेहपुर में भी बिजली गिरने से बाबा और पौत्र समेत सात लोगों की जान चली गई। देवरिया, जौनपुर, प्रतापगढ़, कानपुर देहात व चित्रकूट में आकाशीय बिजली गिरने से 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है। इसके अलावा गाजीपुर में भी आकाशीय बिजली से दो लोगों की मौत हो गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *