बिहार में बाढ़ के हालात भयावह, 102 लोगों की मौत, रेस्क्यू बोट पर महिला ने दिया बच्ची को जन्म

मोतिहारी, बिहार के बाढ़ग्रसित मोतिहारी जिले में एक महिला ने एनडीआरएफ की रेस्क्यू बोट पर एक बच्ची को जन्म दिया। मां और बच्ची दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है। मोतिहारी के गोबरी गांव निवासी 41 वर्षीय सबीना खातून को 20 जुलाई को प्रसव वेदना हुई, जिसके बाद उसके परिवार वाले उसे नजदीक के हेल्थ सेंटर ले जाने को तैयार हुए।
उसी समय असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर विजय झा के नेतृत्व में एनडीआरएफ की एक सब टीम बजरिया के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत व बचाव कार्य में लगी हुई थी। गर्भवती महिला के प्रसव वेदना होने की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम तुरंत गोबरी गांव पहुंची। महिला के रिश्तेदारों और आशा कार्यकर्ताओं की सहायता से एनडीआरएफ की टीम ने सबीना को मोटरबोट से हेल्थ सेंटर तक ले जाने की व्यवस्था की।
एनडीआरएफ के नर्सिंग असिस्टेंट राणा प्रताप यादव भी नाव में मौजूद थे। अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही सबीना का दर्द काफी तेज हो गया और उनकी हालत बिगड़ने लगी। इसके बाद एनडीआरएफ ने नाव में ही प्रसव कराने का निश्चय किया। इसके बाद एनडीआरएफ के नर्सिंग असिस्टेंट, आशा कार्यकर्ताओं और महिला के रिश्तेदारों की मदद से प्रसव कराया गया। बाद में प्रसूता महिला और बच्ची को बजरिया इलाके के हेल्थ सेंटर में भर्ती कराया गया।
उल्लेखनीय है कि बिहार के 12 जिलों में आई बाढ़ ने विकराल रूप ले लिया है। बाढ़ से अबतक 102 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि अनेक लोग घायल हुए हैं। राज्य में करीब 72 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार के 12 जिले शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, दरभंगा, सहरसा, सुपौल, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और कटिहार में अबतक 78 लोगों की मौत के साथ कुल 102 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि लगभग 72 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। बिहार में बाढ़ से मरने वाले 102 लोगों में सीतामढ़ी में 27, मधुबनी में 23, अररिया में 12, शिवहर और दरभंगा में 10-10, पूर्णिया में 9, किशनगंज में 5, सुपौल में 3, पूर्वी चंपारण में 2 और सहरसा के एक व्यक्ति शामिल हैं। बाढ़ प्रभावित 12 जिलों में कुल 133 राहत शिविर चलाए जा रहे हैं, जहां 114921 लोगों ने आश्रय ले रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *