मुंबई,अपने जमाने के मशहूर अभिनेता जैकी श्रॉफ रियल लाइफ में भी एक शानदार इंसान का किरदार निभाते चले आए हैं। इसलिए जब कभी श्रैकी दा कहीं कुछ कहते या करते नजर आते हैं तो वो सुर्खियां बन जाती है। ऐसे ही इन दिनों जैकी दादा के भावुक होने को लेकर खबरें आ रही हैं। दरअसल हुआ यूं कि यशराज फिल्म्स ने 2 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही फिल्म ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म वॉर का टीजर जारी किया। इस टीजर में टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन का दमदार एक्शन देखने को मिला, जिसे लोगों ने लाइक किया है। यही वह टीजर है, जिसकी वजह से जैकी दादा भावुक हो गए हैं। टाइगर के पिता जैकी श्रॉफ ने टीजर पर रिएक्शन के तौर पर सबसे पहले तो उन्होंने ट्विटर पर टीजर को शेयर किया उसके बाद लिखा कि ‘मुझे वह पल याद है जब ऋतिक, फिल्म किंग अंकल के लिए असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर आए थे। तब टाइगर काफी छोटे थे।’ इसके आगे भावुक होते हुए जैकी दादा लिखते हैं कि ‘मुझे अभी भी याद है कि किस तरह से ऋतिक मेरे बेटे की देखभाल करते थे। अब इस फिल्म में दोनों को आमने-सामने देखने को मिलेगा। टाइगर का सामना फिल्म में उस एक्टर से है जिसे वह काफी पसंद करता है।’ गौरतलब है कि राकेश रोशन की फिल्म किंग अंकल के हीरो जैकी श्रॉफ ही थे और ऋतिक असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर वहां मौजूद रहा करते थे। उस वक्त टाईगर महज 3 साल के थे। इस तरह के रिलेशन में जैकी दादा का भावुक होना सही है, क्योंकि दोनों ही दिल के करीब हैं।