भोपाल, मध्य प्रदेश विधानसभा में ध्यानाकर्षण सूचना के तहत दतिया जिले में हुई हत्या और लूट की वारदात के आरोपियों को पुलिस द्वारा पकड़े जाने और फिर छोड़ दिए जाने का गंभीर मामला भाजपा विधायक डॉ नरोत्तम मिश्रा ने उठाया। उन्होंने कहा कि जिले में पिछले 7 दिनों में 7 हत्याएं और 3 लूट की वारदातें हो चुकी हैं। इस पर वक्तव्य दे रहे गृह मंत्री बाला बच्चन ने कहा कि यह कहना सही नहीं है बल्कि 7 दिनों में हत्या की 2 घटनाएं और लूट की कोई भी वारदात नहीं हुई है।
अध्यक्ष ने मामले को गंभीर मानते हुए व्यवस्था दी, जिसके बाद गृह मंत्री ने जांच करवाकर सख्त कार्रवाई करने के लिए सदन को आश्वस्त किया। ध्यानाकर्षण के समय भाजपा विधायक एवं पू्र्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हत्या व लूट की सदन को जानकारी देते हुए आरोप लगाया कि हत्या और लूट के आरोपी को दतिया टीआई ने पकड़ा और फिर ले-देकर उसे छोड़ दिया। इस प्रकार अपराधी नहीं पकड़े जा रहे हैं जिससे, प्रदेश में अपराध बढ़ रहे हैं और अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। इस पर गृह मंत्री बाला बच्चन ने वक्तव्य देते हुए कहा कि तथ्यों के आधार पर जांच करा लेंगे और मामला सही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करेंगे। मंत्री के जवाब से असंतुष्ट सदस्य ने लगातार इस बात को सदन के सामने रखा कि चार अपराधी पकड़े गए थे जिन्हें ले-देकर छोड़ा गया है, इस पर क्या कार्रवाई होगी? मंत्री ने सदन को आश्वस्त करते हुए कहा कि तथ्यों की जांच के बाद ही सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने व्यवस्था देते हुए कहा कि मामला गंभीर है। इस पर गृह मंत्री बाला बच्चन ने कहा कि आज ही जांच करवाकर सख्त से सख्त कार्रवाई दोषियों पर करेंगे। अध्यक्ष की व्यवस्था से संतुष्ट पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने धन्यवाद दिया।