पटना, फिल्म सुपर 30 की शानदार कामयाबी के बाद गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अभिनेता ऋतिक रोशन पटना आये जहां उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में पटना के सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया और आनंद कुमार के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। ऋतिक ने आनंद कुमार को अपनी सुप्रसिद्ध फिल्म कहो न प्यार है का हुक स्टेप भी सिखाया। इधर,उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वह चाहते हैं कि उनके दोनों बेटों के बीच में भी आनंद और प्रणव सरीखा प्यार हो।