अहमदाबाद,कांग्रेस छोड़ने वाले पूर्व विधायक अल्पेश ठाकोर और धवलसिंह झाला गुरुवार को भाजपा में विधिवत शामिल हो जाएंगे. दोनों के भाजपा में शामिल होने की लंबे समय से अटकलें चल रही थीं, जिन पर अब पूर्ण विराम लग गया है. गुरुवार की शाम 4 बजे मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और प्रदेश भाजपा प्रमुख जीतु वाघाणी राधनपुर के पूर्व विधायक अल्पेश ठाकोर और बायड के पूर्व विधायक धवलसिंह झाला का पार्टी में स्वागत करेंगे. अल्पेश ठाकोर और धवलसिंह झाला ने कांग्रेस में अपने अपमान कि बात कही है, उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. हांलाकि विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया था. गत 5 जुलाई को राज्यसभा चुनाव में क्रास वोटिंग करने के बाद अल्पेश और धवल ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. भाजपा में शामिल होने के बाद अल्पेश ठाकोर के राधनपुर और धवलसिंह झाला के बायड से चुनाव लड़ने की संभावना है