नई दिल्ली, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान पिछले काफी समय से सुर्खियों में हैं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती है और इसी बीच सुहाना को लेकर एक नई खबर सामने आई है। दरअसल, सुहाना की मां गौरी खान ने इस बात का खुलासा किया कि उनकी बेटी सुहाना अब ऑफिशयली ग्रेजुएट हो गई हैं। यहीं नहीं कॉलेज की तरफ से उन्हें सम्मानित भी किया गया है। बता दें कि सुहाना ने लंदन के एक कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है। इस मौके पर सुहाना के साथ उनके पापा और थे। सुहाना को ग्रेजुएशन पूरा होने के साथ-साथ कॉलेज में कल्चरल एक्टिविटीज में उनके योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया।