मुंबई, अगले महीने 5 जुलाई को फिल्म ‘मलाल’ अकेले रिलीज होने जा रही है। अभिनेता मीजान जाफरी इस फिल्म के साथ हिंदी फिल्म के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं, वह इस बात से काफी खुश हैं। मीजान ने कहा, ‘‘हम खुश है कि हमारी फिल्म को सोलो रिलीज मिली है। हमने काफी सारे प्रयास और प्यार से इस फिल्म को बनाया है। इसकी कहानी रोचक है। मैं निश्चित हूं कि सभी को यह फिल्म पसंद आएगी।’’ अपने सहयोगी कलाकार शार्मिन सहगल के साथ मीजान यहां मीडिया के साथ फिल्म का प्रचार कर रहे थे। ‘मलाल’ आस्था और शिवा (शार्मिन व मीजान) केबीच एक समकालीन लव स्टोरी है। दोनों की पृष्ठभूमि एक-दूसरे से काफी अलग है और ये दोनों ही मुंबई के एक चॉल में रहते हैं। मंगेश हाडावले ने इसे लिखा और निर्देशित किया है। संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, महावीर जैन और कृष्ण कुमार इसके निर्माता हैं। यहां बता दे कि ‘मलाल’ इससे पहले 28 जून को रिलीज होने वाली थी। ‘मलाल’ साल 2004 में आई तमिल फिल्म ‘7 जी रेनबो कॉलोनी’ की रीमेक है।