पुणे, पुणे के कोंडवा क्षेत्र में दीवार गिरने से हुए हादसे में पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर 2 बिल्डरों को गिरफ्तार किया था जिन्हें कोर्ट ने मंगलवार २ जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. आपको बता दें कि शुक्रवार देर रात पुणे के कोंडवा क्षेत्र में एल्कॉन स्टायलस इमारत के अहाते की दीवार अचानक गिर गई और झोपड़ियों में सो रहे पीड़ित उसकी चपेट में आ गए. इस घटना में 15 लोगों की मौत हो गई और 3 अन्य घायल हो गए. मृतकों में ज्यादातर लोग बिहार और पश्चिम बंगाल के मजदूर थे. इस हादसे की गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुणे के जिलाधिकारी को मामले की विस्तृत जांच करने के आदेश दिए. महाराष्ट्र सरकार द्वारा जांच के आदेश के बाद पुलिस ने इमारत के बिल्डर, इंजीनियर और सुपरवाइजर सहित 8 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर उनके खिलाफ लापरवाही और गैर-इरादतन हत्या के आरोप लगाए हैं. इस मामले में पुलिस ने ‘अॅल्कॉन लैंड्स मार्क’ के विपुल अग्रवाल और विवेक अग्रवाल नाम के दो बिल्डर भाईयों को गिरफ्तार किया था जिन्हें कोर्ट ने मंगलवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.