मुंबई, छोटे पर्दे की बेहद खूबसूरत अदाकारा देबीना बनर्जी को टीवी सीरियल रामायण में सीता का रोल अदा करने के लिए जाना जाता है। अब देबीना अपने नए टीवी शो विष को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। यह शो एक सुपरनेचुरल टेलिवीजन सीरीज है। सीरीज में देबीना काफी पावरफुल रोल में नजर आ रही हैं। सूत्रों की मानें तो देबीना ने विष के लिए कुछ खतरनाक स्टंट भी किए हैं और वो भी साड़ी पहने हुए। वैसे फिल्म हो या फिर टीवी दोनों ही जगहों पर महिलाओं द्वारा एक्शन सीन्स शूट करना कोई नई बात नहीं है। देबीना के एक्शन सीन्स की इसलिए भी यहां चर्चा हो रही है क्योंकि उन्होंने बिना बॉडी डबल के ये सीन्स शूट किए हैं। खास बात यह है कि ये सीन्स करने के लिए बॉडी डबल के लिए जोर डाला गया था, लेकिन उन्होंने इसे खुद करने की बात कही। वैसे यह तो सभी जानते हैं कि साड़ी पहनकर किसी भी अदाकारा को भागने में भी खासी दिक्कत होती हैं वहां देबीना ने साड़ी पहने-हपने जो खतरनाक एक्शन सीन्स किए हैं उन्हें देखकर सभी वाह कह उठे। वैसे देबीना इस शो के अलावा रामायण, पति पत्नी और वो, चिड़िया घर, संतोषी मां, तेनाली राम और खतरों के खिलाड़ी जैसे अनेक टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। देबीना के साड़ी वाले पोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिन्हें फैंस लाइक भी कर रहे हैं।