मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्रियों में 44 साल की शिल्पा शेट्टी की फिटनेस का कोई सानी नहीं है। उन्होंने अपने आपको जबरदस्त फिट रखा हुआ है। शिल्पा का फिगर देखने वाले तो उन्हें एकदम परफेक्ट बताते हैं। वैसे शिल्पा एक बच्चे की मां हैं बावजूद इसके उन्होंने बॉडी मेंटेन करने में कोई कसर बाकी नहीं रखी है। खास बात यह है कि शिल्पा इसके लिए खाने-पीने में ज्यादा परहेज भी नहीं करती हैं। इसलिए फिल्मी दुनिया में ही नहीं बल्कि अन्य जगहों पर भी शिल्पा की तारीफ ही होती है। शिल्पा शेट्टी की मानें तो वो अपने आपको योग के जरिए बैलेंस किए हुए हैं। वैसे जब कभी मंच से शिल्पा योग का प्रचार-प्रसार करती देखी जाती हैं और सोशल मीडिया पर भी अपने फैंस को बताती हैं कि किस तरह से खाने-पीने और योग को जीवन में उतारना चाहिए। अब जबकि पूरी दुनिया योग दिवस मना रही है तो ऐसे में शिल्पा शेट्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वो योगासन करती नजर आईं हैं, लेकिन यह क्या जैसे ही उन्होंने ब्रेक लिया फौरन ही मेकअप मैन को बुला लेती हैं। इसके बाद मैकअप मैन उनके मैकअप को ठीक करता है, फिर हेयर ड्रेसर शिल्पा के पास आती है और उनके बिखरे बालों को संवारने का काम करती है। बस यही वीडियो है, जिस कारण शिल्पा ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। शिल्पा के वीडियो को फॉलो कर रहे लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं। कुछ ने कहा कि शिल्पा के पास तो बहुत सारा वक्त है, इसलिए वो अपना पूरा ध्यान अपनी फिटनेस, मेकअप और शूट पर लगा लेती हैं। वहीं कुछ यूजर्स ने कहा यह योगा का कमाल नहीं है बल्कि इसमें ढेर सारा मेकअप और प्लास्टिक सर्जरी का भी योगदान शामिल है। बहरहाल आपको बतला दें कि इन दिनों शिल्पा छोटे पर्दे के मशहूर शो सुपरडांसर चैप्टर-3 में बतौर जज नजर आ रही हैं।