मुंबई,छोटे पर्दे का मशहूर रियलिटी शो डांस इंडिया डांस में हिस्सा लेने पहुंचीं करीना कपूर खान ने इस तरह से झूम कर डांस किया कि लाखों फैंस के दिल धड़क उठे। दरअसल करीना शो के प्रेमियर एपिसोड की शूटिंग में मौजूद थीं और उन्होंने अपनी ही फिल्म के गाने मौजा ही मौजा पर डांस करके समां बांध दिया। इससे पहले डीआईडी के को-होस्ट रफ्तार करीना से डांस करने की फरियाद करते देखे गए। इसके बाद तो करीना ने फिल्म जब वी मेट के हिट सॉन्ग मौजा ही मौजा पर जो डांस किया सभी दातों तले उंगली दबाने लग गए। यहां आपको बतला दें कि इस फिल्म में करीना ने शाहिद कपूर के साथ काम किया था और गाने के ओरीजिनल वर्जन को बॉस्को-सीजर ने कोरियोग्राफ किया था। जहां तक रियलिटी शो डांस इंडिया डांस का सवाल है तो यह जीटीवी पर रात 8 बजे से प्रसारित हो रहा है। खास बात यह है कि इस सीजन में डीआईडी के ज्यूरी मेंबर्स में करीना भी शामिल हैं। दरअसल करीना रैपर व म्यूजिक कंपोजर रफ्तार और बॉस्को मार्टिस के साथ जज की कुर्सी पर बैठी नजर आ रही हैं। सूत्रों की मानें तो डीआईडी की शूटिंग के लिए करीना लंदन से महज 12 घंटे के लिए वापस आई और अपना काम पूरा किया।
रियलिटी शो डांस इंडिया डांस में करीना ने मौजा ही मौजा गाने पर किया डांस
