मुंबई,अमिताभ बच्चन को हिंदी सिनेमा का महानायक क्यों कहा जाता हैं ये बात एक बार फिर उन्होंने साबित कर दी। दरअसल बिग बी ने 14 मिनट का एक सीन एक शॉट में कर दिया। अमिताभ बच्चन को देखकर शूटिंग सेट पर मौजूद लोग हैरान हो गए। जैसे ही ये सीन खत्म हुआ पूरा सेट तालियों से गूंज उठा। अमिताभ बच्चन इन दिनों फिल्म चेहरा की शूटिंग कर रहे हैं। इसी फिल्म के एक सीन में अमिताभ ने 14 मिनट का सीन एक शॉट में दिया। शूटिंग सेट का ये राज फिल्म के साउंड डिजानर रसेल पोकटी के ट्वीट से खुला। ऑस्कर विनर रसेल ने ट्वीट करते हुए लिखा आज अमिताभ बच्चन ने इतिहास रच दिया। बीते दिन फिल्म चेहरा के पहले शेड्यूल में अमित जी ने 14 मिनट का शॉट एक बार में कर दिया। डियर सर, बेशक आप पूरी दुनिया में बेस्ट हैं। इस ट्वीट के रिप्लाई में अमिताभ बच्चन ने कहा, रसेल आप मुझे ज्यादा ही क्रेडिट दे रहे हैं। इतना तो मैं डिजर्व नहीं करता हूं। बता दें अमिताभ बच्चन इन दिनों फिल्म चेहरा की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में उनका लुक काफी अलग है। इसकी कई तस्वीरें बिग बी ने शेयर की हैं। फिल्म का डायरेक्शन आनंद पंडित कर रहे हैं। फिल्म में अमिताभ के साथ कृति खरबंदा, इमरान हाशमी नजर आने वाले हैं।