भोपाल,अब प्रदेश के निम्न आय वर्ग के छात्र-छात्राओं के डॉक्टर बनने का सपना पूरा हो सकेगा, क्योंकि राज्य सरकार ने निम्न आर्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 270 सीटें बढ़ा दी हैं। बढ़ी हुई सीटों पर इसी शिक्षा सत्र 2019-20 के लिए प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरु हो गई है। ये सीटें केंद्र ने बढ़ाईं हैं इन पर मप्र के निम्न आय वर्ग के पात्र अभ्यर्थियों को प्रवेश दिए जाएंगे। हालांकि ये सीटें उम्मीद से कम हैं क्योंकि संचालनालय चिकित्सा शिक्षा ने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया को करीब 400 से अधिक सीटें बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था, लेकिन प्रस्ताव के अनुरूप सीटें नहीं बढ़ाई गईं हैं। बढ़ी हुई सीटों पर भोपाल के गांधी मेडिकल समेत प्रदेश के 13 सरकारी कॉलेजों में अभ्यर्थियों को प्रवेश मिलेगा। सीटें बढ़ने से मैरिट लिस्ट नीचे आएगी और कम अंक लाने वाले अभ्यर्थियों को भी मौका मिलेगा।
संचालनालय चिकित्सा शिक्षा के अधिकारियों ने बताया कि फिर से सीटें बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा जाएगा। बता दें कि गांधी मेडिकल कॉलेज समेत प्रदेश के इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर आदि कॉलेजों में एमबीबीएस की 150 सीटें हैं। इन कॉलेजों में 30 सीटें बढ़ाई गईं हैं। इसके अलावा 7 नए सरकारी कॉलेजों में भी बढ़ाई गईं सीटों का वितरण किया गया हैं। अभी सभी सरकारी कॉलेजों को मिलाकर 1600 सीटें हैं जो 270 सीटों को मिलाकर 1870 सीटें हो जाएंगी।