भोपाल, मुख्यमंत्री कमलनाथ की आज हमीदिया अस्पताल में सर्जरी होगी। मुख्यमंत्री इसके लिए हमीदिया अस्पताल पहुंच चुके हैं। उनके दाएं हाथ की अंगुली में जकड़न और दर्द था जिसे दूर करने के लिए आज ऑपरेशन होगा। सर्जरी के दौरान दिल्ली से आई डॉक्टरों की टीम भी मौजूद रहेगी। सूत्रों की माने तो सर्जरी के बाद रात में ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। इस बीच
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने कैबिनेट के साथियों को साफ निर्देश दिए हैं कि उनके अस्पताल में मौजूद रहने के दौरान कोई भी नेता या कार्यकर्ता वहां न आए। ताकि यहां अपना इलाज करने आए लोगों को वीआईपी मूवमेंट की वजह से परेशान न होना पड़े। शुक्रवार को 21 जून को विश्व योग दिवस के मौके पर वो मुख्य कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए थे। इसे लेकर जब सियासत बढ़ी तो उन्होंने योगा करते हुए अपनी तस्वीर जारी की थी।बता दें कि शुक्रवार शाम अचानक मुख्यमंत्री कमलनाथ जब सरकारी हमीदिया अस्पताल पहुंचे तो लगा कि वो औचक निरीक्षण के लिए आए हैं। लेकिन बाद में ये साफ हुआ कि वो सर्जरी से पहले रूटीन चेकअप के लिए यहां पहुंचे थे। यहां डॉक्टरों ने उनका एक्स-रे किया और फिर सर्जरी की सलाह दी। इसके बाद शनिवार का दिन तय हुआ।