सीएम कमलनाथ की ऊँगली का सफल ऑपरेशन, अस्पताल से मिली छुट्टी, 24 घंटे आराम की सलाह

भोपाल, मुख्यमंत्री कमल नाथ की उंगली का आज शासकीय हमीदिया अस्पताल में सफल ऑपरेशन हुआ। गाँधी चिकित्सा महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. श्रीमती अरुणा कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री सुबह 9 बजे हमीदिया अस्पताल के न्यू ओ.पी.डी. ब्लॉक में चौथी मंजिल स्थित ऑपरेशन थियेटर पहुँचे, जहाँ आवश्यक चिकित्सकीय औपचारिकता के बाद उनकी ट्रिगर फिंगर का ऑपरेशन किया गया। इधर, शासकीय हमीदिया अस्पताल में ऑपरेशन करवाकर मुख्यमंत्री ने मिसाल पेश की है। हमीदिया अस्पताल के हड्डी विभाग के अध्यक्ष डॉ. संजीव गौर एवं एनिथिसिया के विभागाध्यक्ष डॉ. आदित्य अग्रवाल की टीम ने मुख्यमंत्री की उगंली का सफल ऑपरेशन किया। रात साढ़े 9 बजे मुख्यमंत्री कमल नाथ को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। डॉक्टरों ने उन्हें 24 घंटे आराम करने की सलाह दी है। मुख्यमंत्री नाथ के ऑपरेशन के दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. विजय लक्ष्मी साधौ, विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना कावरे एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी भी उपस्थित थे । चिकित्सा मंत्री डॉ. विजय लक्ष्मी साधौ ने बताया कि मुख्यमंत्री कमल नाथ पूर्णत: स्वस्थ हैं। वे अस्पताल में दाखिल होने के लिये आते समय और उपचार के उपरांत निवास रवाना होते समय चिकित्सा कक्ष से वाहन तक पैदल चलकर आये। उन्होंने डीन गाँधी मेडीकल कॉलेज, ऑपरेशन टीम के डॉक्टरों और अस्पताल प्रबंधन का आभार माना।
प्रदेश की उन्नति के लिए सदैव कार्य करूंगा : नाथ
ऑपरेशन के बाद मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया- ‘आज शासकीय हमीदिया अस्पताल में हाथ का ऑपरेशन कराया जो सफल हुआ। आप सभी प्रदेशवासियों की दुआओं के लिए धन्यवाद। जल्द ही स्वस्थ होकर पुन: प्रदेश के विकास और उन्नति के लिए कार्यरत रहूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *