शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में तेजी से आ रही एक कार खंबे से टकरा गई। इस भीषण टक्कर में दो भाइयों समेत तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया जहां एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। एक की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। सभी मृतक गोंडा के बालापर के रहने वाले है।
पुलिस के मुताबिक घटना थाना चौक कोतवाली के नेशनल हाईवे की है। जहां नवनिर्मित पुल के पास जब तेजी से आ रही एक कार खंभे से टकरा गई। इस भीषण टक्कर मे कार में सवार दो भाइयों समेत तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि दो लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। दो घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया जहां एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि एक घायल हालत नाजुक होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड गये। सभी कार सवार श्रद्धालु गोंडा से केदारनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे। गोडा के बालपुर हजारी के रहने वाले लोगो मे दुर्गेश, नीरज, सुधीर और विकास की मौत हो गई जबकि घायल प्रकास तिवारी को लखनऊ भेजा गया है। फिलहाल इस हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।