मुंबई,बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन पर सवाल उठाने वालों को हैरान कर देने वाली खबर आ रही है। दरअसल एक तरफ मशहूर और आलाकद वाले अधिकांश कलाकार जबकि अपने चंद मिनट वाले शॉट करने के लिए भी टेक पर टेक लिए चले जाते हैं, वहीं अमिताभ हैं जो कि एक बार में ही वो कर जाते हैं जो वाकई इतिहास बनाने जैसा होता है। खबर है कि अमिताभ बच्चन ने 14 मिनट का एक सीन महज एक शॉट में ही करके सभी का दिल जीत लिया है। यूं अमिताभ को एक्ट करते देख शूटिंग सेट पर मौजूद तमाम लोग भी हैरान रह गए और उसके बाद जिसने भी सुना वो भी दंग रह गया। सीन खत्म होने के बाद सेट में सिर्फ तालियां गूंज रहीं थीं। यहां आपको बतला दें कि इन दिनों अमिताभ फिल्म चेहरा की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी फिल्म का एक सीन है जो करीब 14 मिनट का बताया जा रहा है, इस बिग बी ने एक शॉट में करके सभी को हैरान किया है। फिल्मी दुनिया की इस अनोखी घटना को फिल्म के साउंड डिजाइनर रसेल पोकटी ने ट्वीट करते हुए बतलाई है। गौर करने वाली बात तो यह भी है कि खुद रसेल ऑस्कर विनर हैं, वो लिखते हैं कि ‘अमिताभ बच्चन ने आज इतिहास रच दिया। फिल्म चेहरा के पहले शेड्यूल में अमित जी ने कल 14 मिनट का शॉट एक बार में ही खत्म कर दिया। इस पर पूरा सेट तालियां बजाता उन्हें हैरानी से देखता रह गया। प्रिय सर, बेशक आप इस दुनिया में बेस्ट हैं।’ इस पर बिग बी की महानता कि उन्होंने रिप्लाई करते हुए कह दिया कि ‘रसेल मुझे आप ज्यादा ही क्रेडिट दे रहे हैं। मैं इतना भी डिजर्व नहीं करता हूं।’ बहरहाल कहने वाले तो यही कह रहे हैं कि सदी के महानायक ने अपने आपको न सिर्फ बेहतर साबित किया बल्कि उन्होंने संदेश दिया है कि कला पर कभी उम्र हावी नहीं हो सकती, जो बेस्ट हैं वो रहेंगे। फिल्म चेहरे में अमिताभ के साथ कृति खरबंदा और इमरान हाशमी भी नजर आने वाले हैं और फिल्म को डायरेक्टर कर रहे हैं आनंद पंडित।
यूं ही अमिताभ बच्चन को नहीं कहा जाता सदी का महानायक, जानिये वजह
