भोपाल, मुख्यमंत्री कमल नाथ आज अपने दाहिने हाथ की उंगली में माइनर सर्जरी के लिये शासकीय हमीदिया अस्पताल पहुंचे। मुख्यमंत्री चिकित्सकीय सलाह पर आज योग दिवस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। मुख्यमंत्री श्री नाथ दोपहर बाद अस्पताल पहुँचे। चिकित्सकीय परीक्षण के बाद वे निवास आ गये। शनिवार को मुख्यमंत्री की उंगली की सर्जरी होगी। इसके बाद वे सामान्य रूप से कार्य शुरू कर सकेंगे।