लंदन, विश्व कप क्रिकेट में अब करीब 25 मैच हो गये हैं। इस दौरान अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर शीर्ष पर हैं जिन्होंने अब तक 4 मैच खेले और कुल 13 विकेट लिए हैं। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क का नंबर आता है जिनके नाम अभी तक 5 मैचों में 13 विकेट हैं। इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर ने 5 मैचों में 12 विकेट लिए और वह तीसरे नंबर पर हैं। वहीं न्यूजीलैंड के लोकी फर्ग्युसन 4 मैचों में 11 विकेट और पैट कमिंस 5 मैचों में 11 विकेट लेकर चौथे और पांचवें नंबर पर हैं।
शीर्ष-5 गेंदबाज
खिलाड़ी मैच विकेट टीम
मोहम्मद आमिर 4 13 1 पाकिस्तान
मिशेल स्टार्क 5 13 1 ऑस्ट्रेलिया
जोफ्रा आर्चर 5 12 0 इंग्लैंड
लोकी फर्ग्युसन 4 11 0 न्यू जीलैंड
पैट कमिंस 5 11 0 ऑस्ट्रेलिया
सबसे अधिक रन
वहीं अब तक के मैचों में सबसे अधिक रन बनाने की बात करें तो अभी तक 4 खिलाड़ियों ने 300 से अधिक रन बनाये हैं। शाकिब अल हसन सूची में शीर्ष पर हैं जिन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतकों की मदद से 4 मैचों में कुल 384 रन बनाए हैं। वहीं इंग्लैंड के जो रूट दूसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 5 मैचों में 367 रन (2 शतक और 2 अर्धशतक) बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच 5 मैचों में 343 रन तीसरे और भारत के रोहित शर्मा 3 मैचों में 319 रन चौथे नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने 5 मैचों में 281 रन बनाए हैं और वह लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं।
शीर्ष पांच बल्लेबाज
खिलाड़ी मैच रन टीम
शाकिब अल हसन 4 384 बांग्लादेश
जो रूट 5 367 इंग्लैंड
आरोन फिंच 5 343 ऑस्ट्रेलिया
रोहित शर्मा 3 319 भारत
डेविड वॉर्नर 5 281 ऑस्ट्रेलिया