अहमदाबाद, शहर के एसपी रिंग रोड पर विनोबाभावे नगर के निकट हिट एन्ड रन की घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने डम्पर चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू की है. जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद के एसपी रिंग रोड पर विनोबाभावेनगर के निकट एक तेज रफ्तार डम्पर ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया| जिसमें एक वयस्क और दो बच्चों की मौत हो गई. खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस और एम्ब्युलैंस 108 मौके पर पहुंच गई और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस ने डम्पर चालक का पीछा कर असलाली क्षेत्र से उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू की है.
अहमदाबाद के एसपी रिंग रोड पर हिट एन्ड रन की घटना में तीन लोगों की मौत
