भोपाल, राजधानी भोपाल के बैरागढ़ थाना अंतर्गत कथित रूप से पुलिस की पिटाई से हुई युवक की मौत की परिस्थितियों और सम्पूर्ण घटनाक्रम की न्यायिक जाँच की प्रक्रिया आज से प्रारंभ हो गई है। इधर, आज विधि-विधायी कार्य एवं जनसंपर्क मंत्री पी.सी. शर्मा ने पुलिस रेडियो कॉलोनी, भदभदा निवासी मृतक शिवम मिश्रा के परिजनों से मुलाकात की। शर्मा ने शिवम की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए परिजनों को ढाँढस बंधाया और दोषी पुलिसकर्मियों पर कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
शर्मा ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से फोन पर बात कर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही निष्पक्ष जांच करते हुए दोषी पुलिसकर्मी पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उधर, डॉक्टर्स द्वारा मृतक शिवम मिश्रा के परिजनों की मौजूदगी में किये गए पोस्टमार्टम में 18-19 जून की दरम्यानी रात शिवम की मृत्यु हार्ट अटैक से होने की प्रारंभिक रिपोर्ट दी है।