मुंबई, वेब दर्शकों को सैक्रेड गेम्स-2 का बेसब्री से इंतजार रहा है, लेकिन खबरें आ गईं हैं कि इसे टाला जा चुका है। इस खबर के बाद फैंस थोड़ा निराश हो सकते हैं, लेकिन यहां सभी जानना चाहेंगे कि वो कौन सी वजह रहीं हैं, जिन कारण वेब सीरीज को टालना पड़ गया है। तो सेक्रेड गेम्स-2 का इंतजार कर रहे फैंस को बतला दें कि सैक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन अब अगस्त माह में आ सकता है। इससे पहले तक सूत्र बताते रहे हैं कि यह सीरीज जून के अंत में रिलीज हो जाएगी। सेक्रेड गेम्स के लेट होने की वजह अभिनेता सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दकी को बताया जा रहा है। सूत्र बता रहे हैं कि चूंकि दोनों ही कलाकार अपने प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं, इसलिए इस वेब सीरीज को आगे बढ़ाया नहीं जा सकता है। दोनों के लिए डेट्स का इश्यू बना हुआ है। वैसे आपको बतला दें कि सैफ इन दिनों लंदन में फिल्म जवानी जानेमन की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं नवाजुद्दीन सिद्दकी अपने भाई के निर्देशन में बन रही पहली फिल्म बोले चूड़ियां में काम कर रहे हैं। इस प्रकार दोनों ही स्टार्स के बिजी शेड्यूल को देखते हुए ही सेक्रेड गेम्स-2 की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। इससे पहले फादर्स डे पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो अपने सैक्रेड गेम्स के किरदार गणेश गायतोंडे के किरदार में फादर्स डे की बधाई देते दिखे। अपने किरदार में नवाजुद्दीन कहते दिखे हैं कि ‘तीन बाप हैं मेरे। पहले ने डर दिया, दूसरे ने डेयरिंग और तीसरा जिसको सबसे ज्यादा प्यार किया उसने धोखा। तीनों बाप को अपुन एक ही चीज़ बोलने का है, हैप्पी फादर्स डे।’ बहरहाल फैंस को तो वेब सीरीज के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है।