जबलपुर, मध्यप्रदेश में यदि बिजली खपत 100 यूनिट से ज्यादा है तो 3 मात्र यूनिट ज्यादा होने से उपभोक्ताओं का संपूर्ण 101 यूनिट का बिल बड़े स्लेब के रेट से जैसे कि 101 से 200 से यूनिट स्लेब के रेट से हो रहा है। लेकिन छत्तीसगढ़ में यही बिलिंग छोटे स्लेब रेट पर आधारित किया जाता है। वहां पर यदि खपत 101 यूनिट है तो प्रथम 50 यूनिट का बिलिंग 0 से 50 से यूनिट के स्लेब रेट से, बाद के 50 यूनिट के खपत के लिए 50 से 100 यूनिट स्लेब के रेट से और बचा हुआ 1 यूनिट के लिये 100 से 200 यूनिट स्लेब रेट से बिलिंग होता है। छत्तीसगढ़ से संपूर्ण खपत पर बड़े स्लेब रेट से बिलिंग नहीं किया जाता है, जैसे कि मध्यप्रदेश में वर्तमान में हो रहा है। इसी कारण मध्यप्रदेश में कम से कम खपत होने के बावजूद भी ज्यादा बिल का भुगतान करना पड़ रहा है।