मुंबई,बिग बॉस सीजन 12 जिन लोगों ने देखा होगा उन्हें मालूम ही होगा कि प्रतिभागियों के बीच किस स्तर पर जाकर झगड़े हो जाया करते थे। इन कंटेस्टेंट के बीच की लड़ाई-झगड़े का असर अब बाहर भी देखने को मिल रहा है। दरअसल खबर है कि बिग बॉस के घर में बतौर प्रतिभागी रहीं जसलीन मथारू ने दूसरे बिहारी कंटेस्टेंट दीपक ठाकुर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है। इसकी वजह यह बताई जा रही है कि कुछ दिनों पहले दीपक ने अपने कजिन के साथ मिलकर एक वीडियो बनाया। इस वीडियो में दीपक कजिन से पूछते दिखे हैं कि अगर उन्हें बिग बॉस के अगले सीजन में पार्टिसिपेट करने का मौका मिले तो वो क्या करेंगे? इस सवाल के जवाब में उनका कजिन कहता है कि वो जसलीन मथारू के साथ पूल में नहाएंगे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुआ है, जो कि जसलीन समेत उनके फैंस को पसंद नहीं आया। वीडियो देख जसलीन गुस्सा रोक नहीं पाईं और उन्होंने दीपक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए पुलिस में शिकायत तक दर्ज करा दी। जसलीन को गुस्सा होते देख बाद में दीपक ने उनसे इंस्टा पर लाइव वीडियो के जरिए माफी भी मांग ली। इस वीडियो फुटेज में दीपक कहते दिखे कि ‘मैं उन सभी से माफी मांगता हूं, जिसको भी मैंने दुख पहुंचाया है। हम साधारण से इंसान हैं। ना इस तरह से सोचते हैं और ना झोल-झाल में रहते हैं। दिल से लड़कियों का सम्मान करते हैं और जसलीन आपकी भी इज्जत करते हैं। यदि आपको मेरे उस फनी वीडियो से बुरा लगा हो तो मैं दिल से माफी मांगता हूं।’ बहरहाल इससे क्या क्योंकि दीपक तो यह भी कहते हैं कि जसलीन का यह पब्लिसिटी स्टंट है, क्योंकि यदि उन्हें बुरा ही लगा था तो सीधे उनसे बात भी कर सकती थीं, लेकिन उन्होंने तो पुलिस में शिकायत कर दी। मजेदार बात यह है कि इस मामले में दोनों ही कलाकारों के फैंस सोशल मीडिया पर आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं। यहां जसलीन के फैंन्स जहां दीपक को भला-बुरा कह रहे हैं तो वहीं दीपक के फैंस जसलीन को निशाने पर लिए हुए हैं।