मोर्गन का धमाकेदार शतक, इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 150 रन से हराया

ओल्ड ट्रेफर्ड, विश्व कप क्रिकेट के लीग मैच में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 150 रन से पराजित कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने कप्तान इयाम मोर्गन के 71 गेंदों में 148 रन की बदौलत 397 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया बाद में अफगानिस्तान को 50 ओवर में आठ विकेट पर 247 रन ही बनाने दिए।
अफगानिस्तान टीम के लिए 397 रन का स्कोर एक तरह से असंभव ही था, लेकिन उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती थी 50 ओवर तक खेलना जो उन्होंने कर दिखाया। अफगानिस्तान के लिए हशमतुल्लाह शहीदी ने 100 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के की सहायता से 76 रन की पारी खेली। वे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उनका विकेट जोफ्रा आर्चर ने बोल्ड कर के लिया। अहमद शाह ने भी 74 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की सहायता से 46 रन बनाए उन्हें आदिल राशिद ने जॉनी बेयर्सटो के हाथों कैच करा दिया। असगर अफगान ने 44 रन का योगदान दिया। उन्होंने 48 गेंदों की पारी में 3 चौके और दो छक्के लगाए। उनका विकेट भी आदिल राशिद ने जो रूट के हाथों कैच कराकर लिया। ओपनिंग करने आए गुल्बदिन नाएब ने 28 गेंदों में तेजी से 37 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और एक छक्का शामिल था। उन्हें जोस बटलर की गेंद पर मार्क वुड ने कैच किया। अफगानिस्तान ने पूरे 50 ओवर खेले और सम्मानजनक 247 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर और आदिल राशिद ने तीन- तीन और मार्क वुड ने दो विकेट लिए।
इससे पहले इंग्लैंड ने कप्तान इयाम मोर्गन 148 के तूफानी शतक और जो रुट 88 व बेयरेस्टो 90 के अर्धशतकों की सहायता से विश्व कप क्रिकेट में अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में छह विकेट पर 397 रन बनाये। इस प्रकार अफगानिस्तान को 398 रनों का कठिन लक्ष्य मिला है। इंग्लैंड को शुरुआत में ही विंस 26 का विकेट गिरने पर झटका लगा पर उसके बाद रुट और बेयरेस्टो के बीच हुई शतकीय साझेदारी से उसने अच्छा स्कोर बना लिया। इसके बाद मोर्गन ने पारी को 350 के ऊपर पहुंचा दिया। अफगानिस्तान की ओर से जादरान ने तीन जबकि गुल्बदिन नाएब ने भी तीन विकेट लिए। बटलर और स्टोक्स दो-दो रन ही बना पाये।
इस मैच में रुट, बेयरेस्टो और मोर्गन ने आक्रामक पारियां खेलकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। मोर्गन ने 17 छक्के और चार चौके लगाये जबकि बेयरेस्टो ने 8 चौके व तीन छक्के लगाये। रुट ने एक छक्का व पांच चौके लगाये।
इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। मेजबान टीम ने दो बदलाव किए हैं। जेसन रॉय और लियाम प्लंकेट की जगह जेम्स विंस और मोइन अली को टीम में शामिल किया गया है। वहीं इस मैच के लिए अफगानिस्तान ने अफताब आलम, हजरतुल्लाह जाजई और हामिद हसन के स्थान पर दौलत जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, मुजीब उर रहमान को मौका दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *