मुंबई, सलमान खान की पहली फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ की एक्ट्रेस भाग्यश्री अपनी फिटनेस को लेकर काफी जागरुक रहती है। यही वजह है कि भाग्यश्री आज भी अपनी उम्र से आधी लगती है। 50 साल की उम्र में भी अपनी उम्र से आधी दिखने वाली भाग्यश्री की ब्यूटी का राज उनकी फिटनेस टिप्स हैं। कुछ घंटे पहले भाग्यश्री ने अपनी एक्सरसाइज के दौरान का एक वीडियो शेयर किया है, जो सामने आते ही वायरल हो गया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए भाग्यश्री ने लिखा है, ‘द ट्रक्स लंग्स, मैं अपने फेवरेट पर वापस आ गई हूं, यह एक्सरसाइज क्वाड्स, हैमस्ट्रिंग, ग्लूट्स और कोर को सक्रिय करता है।’ इस कैप्शन को देखते हुए लग रहा है कि भाग्यश्री को यह एक्सरसाइज काफी पसंद है। बता दें कि साल 1989 में आई सलमान खान की डेब्यू फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली एक्ट्रेस भाग्श्री वन फिल्म वंडर रही हैं। इस फिल्म के तुरंत बाद ही भाग्श्री ने बिजनेसमैन हिमालय दसानी से शादी कर ली थी। भाग्यश्री का बेटा अभिमन्यू दासानी भी हाल ही में फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुका है। मालूम हो कि योगा से लेकर एक्सरसाइज तक भाग्यश्री अपने फैंस के साथ अपनी फिटनेस एक्टिविटी को शेयर करती रहती हैं। लेकिन इस बार भाग्यश्री का यह वीडियो लोगों को कुछ ज्यादा ही पसंद आ रहा है। इस वीडियो में वह काफी बेहतरीन तरीके से क्वाड्स पर हाथ आजमाती दिख रही हैं।