मुंबई, यह तो सभी जान चुके हैं कि कोहली की सेना ने ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने चौथे मुकाबले में पाकिस्तान को 89 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही भारत-पाक महामुकाबले का जश्न संपूर्ण देश में मनाया गया, लेकिन कम लोग ही जानते होंगे कि मैच के दौरान कमेंट्री बॉक्स में रणवीर सिंह भी मौजूद थे और मैच का लुत्फ उठाते हुए पूर्व क्रकेटर सुनील गावस्कर संग डांस कर रहे थे। दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम को चीयर करने रणवीर सिंह अपनी अतरंगी भेषभूषा में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पहुंचे थे। एक तरफ भारत-पाक मैच की पहली गेंद से ही सभी की नजरें मैच पर टिकी थीं तो वहीं हर शॉट पर रणवीर अपने खास अंदाज में चीयर करते नजर आ रहे थे। मैच की शानदार शुरुआत हुई इस कारण भी जश्न का माहौल बन गया था। इसी खुशी में रणवीर और सुनील गावस्कर कमेंट्री बॉक्स में ही डांस करते नजर आ गए। दरअसल हरभजन सिंह ने एक वीडियो रीट्वीट किया है, जिसमें रणवीर और सुनील शम्मी कपूर के सुपरहिट नंबर बदन पे सितारे लपेटे हुए… गाने पर झूम रहे हैं। इस तरह क्रिकेट के मैदान में रणवीर को पाकर फैंस काफी खुश थे तो वहीं उनके डांस वीडियो ने भी सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया। मैच के दौरान रणवीर ने जो जोश दिखाया उससे तो यही संदेश गया कि भले ही उनके लाखों फैन हों, लेकिन वो खुद तो टीम इंडिया के सबसे बड़े फैन हैं। टीम इंडिया के मैच जीतने के बाद रणवीर मैदान में पहुंचे और विराट कोहली को गले लगा लिया।