गौशाला संचालक गायों को बचाने के लिए शेर से भिड़ा और जंग भी जीती

अमरेली, गिर के जंगल से एक गौशाला संचालक का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी गायों को बचाने के लिए शेर से भिड़ गया. गौशाला संचालक की हिम्मत के आगे शेर को हौसले पस्त हो गए और वह बिना शिकार के वापस जंगल को लौट गया.
गिर के जंगलों से आए दिन शेरों के वीडियो वायरल होते रहते हैं. जिसमें शेरों की रिहायशी इलाकों में चहल कदमी, शेर परिवार समेत शिकार करने के वीडियो शामिल है. अबकी बार अमरेली से ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें गौशाला का संचालक शेरों को खदेड़ता नजर आ रहा है. अमरेली जिले की खांभा तहसील के मोटा बारमाण में एक गौशाला है, जहां एक शेर शिकार की तलाश में पहुंच गया. गौशाला की 15 फूट ऊंची दीवार फांदकर शेर के भीतर आते ही इधर उधर भागने लगीं. शेर भी उनके पीछे भागने लगा|.इस बीच गौशाला संचालक देवशीभाई वाढेर वहां पहुंच गए और शेर के सामने खड़े हो गए. इतना ही नहीं देवशी भाई ने बिना डरे शेर पर लाठी से वार कर एक बछड़े को बचाने का प्रयास किया. देवशीभाई शेर के इतने करीब थे कि वह आसानी से उनका शिकार कर सकता था. इसके बावजूद देवशीभाई बिना डरे शेर के सामने डटे रहे. देवशीभाई की हिम्मत देख शेर के हौशले पस्त हो गए और वह जंगल की ओर रवाना हो गया. पूरी घटना एक सीसीटीवी में कैद हो गई. देवशीभाई गौशाला के संचालक होने के साथ ही मोटा बारमाण गांव के सरपंच भी हैं. उनका कहना है कि गौशाला का संचालक होने के नाते गायों को बचाने का उनका कर्त्तव्य है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *