संसद सत्र शुरू सदन में आज नहीं दिखें ये 8 दिग्गज नेता

नई दिल्ली, संसद का सत्र सोमवार से शुरू हो गया, लेकिन दशकों से संसद और भारतीय राजनीति पर छाए 8 चेहरे इस बार नजर नहीं आएं। इसमें पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, लालकृष्ण आडवाणी, एचडी देवगौड़ा आदि शामिल हैं। इस बार संसद में कोई पूर्व प्रधानमंत्री भी नहीं मौजूद रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह करीब 28 साल का राज्यसभा का कार्यकाल पूरा करने के बाद अब इस सत्र में नजर नहीं आए। हो सकता है कि कांग्रेस भविष्य में उन्हें फिर से राज्यसभा में भेजे लेकिन इस सत्र में उनकी अनुपस्थिति सबको महसूस होगी। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी सबसे पुराने संसद सदस्य रहे हैं। 1970 से लेकर 2019 तक संसद में रहे हैं। लेकिन इस बार चुनाव नहीं लड़ा। इसी तरह मुरली मनोहर जोशी, सुषमा स्वराज, उमा भारती ने भी चुनाव नहीं लड़ा। लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन भी इस बार संसद के गलियारों में नहीं दिखेंगी। वह आठ बार लोकसभा सांसद रही हैं। पूर्व प्रधानमंत्री और जद एस नेता एचडी देवगौड़ा भी करीब 20 साल बाद संसद में नहीं दिखेंगे। वे इस बार तुमकुर से चुनाव हार गए थे। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे इस बार चुनाव हार गए। वे भी संसद में नजर नहीं आएंगे।
– इस बार ये नहीं होंगे
जो दिग्गज नेता इस बार से संसद में नहीं दिखेंगे उनमें डॉ. मनमोहन सिंह, एचडी देवगौड़ा, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुषमा स्वराज, मल्लिकार्जुन खड़गे, सुमित्रा महाजन, उमा भारती शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *