मुंबई, इन दिनों बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहें हैं। अक्षय रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। ‘सूर्यवंशी’ की शूटिंग बैंकॉक में चल रही है। बैंकॉक में ही अक्षय कुमार ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत से पहले कई साल तक काम किया था। इसलिए अक्षय के दिल में बैंकॉक के लिए एक खास जगह है। खतरनाक स्टंट करने के लिए मशहूर अक्षय बैंकॉक की सड़कों पर बाइक से स्टंट करते नजर आते हैं।
अब अक्षय की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। अक्षय कुमार का खतरनाक स्टंट देखकर अच्छे-अच्छो की रातों की दिन उड़ जाएगी। जी हां, सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें अक्षय हेलीकॉप्टर से खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं। इसमें अक्षय कुमार हेलीकॉप्टर से लटकते हुए अपने दुश्मन का पीछा करते हुए नजर आ रहे हैं।