जेसन रॉय का शानदार शतक, बांग्लादेश को 1इंग्लैंड ने 106 रन से हराया

लंदन,कार्डिफ के सोफिया गार्डंस मैदान पर इंग्लैंड द्वारा दिए गए 387 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम सभी 10 विकेट खोकर 280 रन ही बना सकी।
टॉस जीतकर बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करता तो शायद मैच में कुछ जान आती । किंतु क्षेत्ररक्षण का फैसला बांग्लादेश के लिए भारी पड़ा। हालांकि बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने 119 गेंदों में 121 रन की शानदार पारी खेलकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का मारा। उन्हें बेन स्टोक्स ने 40 वें ओवर की तीसरी गेंद पर बोल्ड कर दिया।
इसके साथ ही बांग्लादेश की उम्मीदें भी ध्वस्त हो गई। बांग्लादेश के बाकी बल्लेबाजों में मुशफिकुर रहमान का योगदान संतोषप्रद रहा, जिन्होंने 2 चौके की सहायता से 50 गेंदों में 44 रन बनाए। मोसद्दक हुसैन 16 गेंदों में चार चौकों की सहायता से 26 रन की तेज पारी खेली। उन्हें बेन स्टोक्स ने जोफ्रा आर्चर के हाथों कैच कराया। महमूदुल्लाह ने 41 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की सहायता से 28 रन मारे उनका विकेट मार्क वुड ने उन्हें जॉनी बेयर्सटो के हाथों कैच कराकर लिया। बाकी बल्लेबाज उल्लेखनीय बल्लेबाजी नहीं कर पाए। न्यूजीलैंड के लिए बेन स्टोक्स, आर्चर ने ३-3 और मार्क वुड ने दो विकेट लिए। प्लंकेट और आदिल राशिद को एक-एक विकेट मिले।
इससे पहले विश्व कप क्रिकेट के एक लीग मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 386 रन का विशाल स्कोर बनाया। ओपनर जेसन रॉय ने 121 गेंदों में 153 रन मारकर इंग्लैंड की बल्लेबाजी को धार प्रदान की।
बांग्लादेश की टीम को टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला महंगा पड़ा। कार्डिफ़ के सोफिया गार्डंस मैदान की बल्लेबाजी पिच पर इंग्लैंड ने धमाकेदार शुरुआत की। ओपनर जेसन रॉय और जॉनी बेयर्सटो ने बिना कोई विकेट खोए शुरुआती 115 गेंदों में 128 रन की साझेदारी करके बांग्लादेश की गेंदबाजी को ध्वस्त कर दिया। 20वें ओवर की पहली गेंद पर जब मशरफे मुर्तजा ने जानी बेयर्सटो को मेहंदी हसन के हाथों कैच कराया तो बांग्लादेश को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद थी लेकिन इंग्लैंड की रन गति में कोई कमी नहीं आई। बेयर्सटो ने 50 गेंदों में 51 रन बनाए जिसमें 6 चौके शामिल थे। जेसन रॉय और जे रूट ने तेजी से खेलते हुए 76 गेंदों में 77 रन जोड़े। 32 वें ओवर की तीसरी गेंद पर जो रूट को मोहम्मद सैफुद्दीन ने एक बेहतरीन इनस्विंगर पर बोल्ड कर दिया। रूट ने 29 गेंदों में एक चौके की सहायता से 21 रन बनाए।
अगले बल्लेबाज़ बटलर ने मैदान पर आते ही चारों ओर चौके- छक्के की बौछार कर दी। दूसरे छोर पर टिककर खेल रहे जेसन रॉय के साथ उन्होंने 23 गेंदों में 30 रन की पार्टनरशिप की। 35 वें ओवर की चौथी गेंद पर जेसन रॉय को मेहंदी हसन ने मशरफे मुर्तजा के हाथों कैच करा दिया। तब तक मैच पर बांग्लादेश की पकड़ ढीली पड़ चुकी थी। जेसन रॉय ने 121 गेंदों में 153 रन बनाए जिसमें 14 चौके और 5 छक्के शामिल थे। धुआंधार पारी खेल रहे जोस बटलर को मोहम्मद सैफुद्दीन ने सौम्य सरकार के हाथों कैच करा दिया। बटलर ने 44 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्के की सहायता से 64 रन बनाए। 47 वें ओवर में मेहंदी हसन ने इयोन मॉर्गन को सौम्य सरकार के हाथों कैच करा दिया। मॉर्गन ने 35 गेंदों में 35 रन बनाए जिसमें 2 छक्के और एक चौका शामिल था। उस समय इंग्लैंड का स्कोर 340 रन हो चुका था। 48 ओवर की पहली गेंद पर बेन स्टोक्स को मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर मशरफे मोर्तजा ने कैच कर लिया। स्टोक्स 7 गेंदों में 6 रन ही बना सके, लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाज क्रिस वोक्स और लियाम प्लंकेट ने अंतिम 17 गेंदों में तेजी से 45 रन बनाकर स्कोर को 386 तक पहुंचा दिया। बांग्लादेश के लिए मोहम्मद सैफुद्दीन और मेहंदी हसन ने दो-दो विकेट लिए। मुर्तजा तथा रहमान को एक-एक विकेट मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *