मुंबई, बुधवार को सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी फिल्म भारत में बाप- बेटे की भूमिका निभा रहे सलमान खान और जैकी श्रॉफ एक दूसरे के काफी नजदीक है। फिल्म के सिलसिले में दिए गए एक इंटरव्यू में जैकी ने कहा कि सलमान उनके लिए बेटे की तरह है। उन्होंने बताया कि साल 1988 में आई फिल्म फलक के समय उन्होंने सलमान की कुछ तस्वीरें खींची थी और उससे जेब में रख कर घूमते थे। इतना ही नहीं सलमान खान को फिल्मों में लेने के लिए उस समय जैकी ने कई फिल्म प्रड्यूसर से संपर्क भी किए थे। जैकी ने बताया कि एक समय पर सलमान उनके बहुत बड़े फैन थे और जैकी के जींस और बूट्स उन्हें काफी पसंद करते हैं। फिल्म में अपने रोल के बारे में बताते हुए जैकी ने कहा कि सलमान उनके बेटे बने हैं और यह फ़िल्म का एक महत्वपूर्ण किरदार है। वही अपने किरदार के बारे में बताते हुए जैकी ने कहा कि उनका रोल कैमियो है। जैकी ने बताया कि उनका किरदार छोटा है, परंतु फिल्म की कहानी में इतना महत्वपूर्ण है कि पूरी फिल्म में बना रहता है।